बुधवार, 16 नवंबर 2016

चाहे कितने भी जिद्दी दो मुँहे, टेड़े-मेढ़े बाल ही क्यों ना हो, उसको भी टॉवर सा सीधा और हीरे सा चमकदार होना पड़ेगा

चाहे कितने भी जिद्दी दो मुँहे, टेड़े-मेढ़े बाल ही क्यों ना हो, उसको भी टॉवर सा सीधा और हीरे सा चमकदार होना पड़ेगा

प्याज का रस और शहद का मिश्रण :
  • एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें और इसमें एक चौथाई कप प्याज का रस डालें। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं एवं सिर पर मसाज करते हुए धीरे धीरे लगाएं। बेहतरीन परिणामों के लिए इस प्रक्रिया का प्रयोग हफ्ते में 3 बार करें।
प्याज, ऑलिव ऑयल, नारियल तेल मिश्रण :
  • इस पैक को बनाने के लिये कुछ प्याज ले कर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिये। उसमें चम्मच ऑलिव ऑयल और नारियल तेल मिलाइये। इस मिश्रण को बालों में लगाइये, जड़ों में इस तेल को न लगाएं। इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें। इस पैक को आप रोज लगा सकते हैं। 
प्याज, बियर और नारियल मिश्रण :
  • बियर और नारियल तेल के साथ प्याज के गूदे को मिलाइये और बालों में लगा लीजिये। इस मिश्रण को 1 घंटे तक बालों में रखना है इसके बाद शैंपू कर लेना है। इससे बलों में शाइन आएगी और वह घने दिखेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Updates Of Last Week

Search This Website