मंगलवार, 15 नवंबर 2016

अखरोट खाईये और बॉडी बिल्डर जैसी ताकत पाईये ,पोस्ट को शेयर करना ना भूले

अखरोट खाईये और बॉडी बिल्डर जैसी ताकत पाईये ,पोस्ट को शेयर करना ना भूले

आज हम आपको बता रहें हैं कैसे करे अखरोट का सही प्रकार से सेवन जिस से मर्दाना ताक़त और वीर्यवृद्धि होकर शरीर कांतिमय हो जाए. आईये  जानते हैं ...

अखरोट खाने की सही विधि
  • 15 ग्राम अखरोट एक गिलास दूध में डालकर उबालना शुरू कीजिये. उबलने के बाद पीसी हुयी मिश्री मिला लीजिये. ध्यान रहे के चीनी जो आजकल बाज़ार में आती है वो नहीं डालनी, मिश्री को पीस लीजिये, वो डालनी है. अभी इसमें 2-4 केसर की पत्तियां डाल लीजिये. इसको अच्छे से उबलने दीजिये. अभी इस मिश्रण को सुहाता सुहाता गर्म गर्म पियें. अत्यंत मर्दानाशक्तिवर्धक है ये. 
  • अभी जानिये अखरोट का एक ऐसा प्रयोग जिस से जवान तो जवान बूढ़े भी जवानी का अनुभव करेंगे
  • 8 अखरोट की गिरियाँ, 4 बादाम की गिरियाँ, 10 मुनक्का (बीज निकाल कर) ये तीनो एक साथ खा कर ऊपर से गर्म गर्म दूध मिश्री मिला हुआ पीजिये. ये जवानों और बूढों में भी अत्यंत शक्ति भर देगा.
  • विशेष - मर्दाना कमजोरी में कोई भी प्रयोग कम से कम 40 दिन करने से ही पूर्ण लाभ होता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Search This Website